छत्तीसगढ़

पापुनि के तत्कालीन एमडी व चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ होगी एफआईआर

रायपुर
पाठ्यपुस्तक निगम के तत्कालीन एमडी अशोक चतुवेर्दी व चार अन्य के खिलाफ एफआईआर होगी। इन अधिकारियों पर होप फाउंडेशन को गलत तरीके से ठेका देने का मामला बना है। चतुवेर्दी के अलावा दीप्ति अग्रवाल,सच्चिादानंद शास्त्री,जे.शंकर व संजय पिल्ले का नाम शामिल हैं। शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने बताया कि इनके खिलाफ एफआईआर कराने की विभागीय अनुमति मिल चुकी है। शिकायत मंत्री तक पहुंची थी जिसे उन्होने गंभीरता से लिया है।

उल्लेखनीय है कि मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मिलकर एक दिन पहले ही कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में दावा किया गया कि पाठ्य पुस्तक निगम महाप्रबंधक अशोक चतुवेर्दी ने करोड़ों का घोटाला किया है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा कि साल 2018 में एक  टेंडर के लिए चतुवेर्दी ने आईएएस अधिकारी संजय अलंग के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार किए। अपने परिचितों को करोड़ों का ठेका कार्य सौंप दिया। इसी मामले में कार्रवाई की मांग शिक्षा मंत्री से की गई है।

विनोद तिवारी के मुताबिक इस मामले में जांच रिपोर्ट आ जाने के बावजूद भी अशोक चतुवेर्दी पर अब तक कार्यवाही नही हो पाई है, जबकि उनके विरूद्ध जांच समिति ने एक मामलें में अपराध दर्ज करने की अनुशंसा भी की है। आईएएस अधिकारी संजय अलंग इन दिनों बिलासपुर संभाग के कमिश्नर हैं। उन्होंने खुद पत्र लिखकर बताया कि टेंडर में नजर आ रहे हस्ताक्षर की हैंडराइटिंग उनकी नहीं है। शिकायत ईओडब्ल्यू में की जा चुकी है।

Back to top button