छत्तीसगढ़

दिग्गी राजा का अचानक आना चर्चा में, आज सुबह जायेंगे दिल्ली

रायपुर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्गी राजा अचानक देर शाम में रायपुर आ रहे हैं और कल सुबह दिल्ली रवाना हो जायेंगे,इस प्रवास की जानकारी उनके स्थानीय करीबियों को भी नहीं लग पायी है। राजधानी के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई। कल ही संसदीय सचिवों ने शपथ लिया और आज-कल में कभी भी निगम-मंडल के नामों की  घोषणा होने वाली है। राजस्थान में भले हीराजनीतिक गड़बड़झाला चल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में तो सब कुछ ठीक ठाक है। इस बीच एक खबर यह जरूर आई थी कि पीसीसी चीफ व विधानसभा अध्यक्ष के बीच कुछ बातों को लेकर तकरार हुई है और यह बात दिल्ली तक भी पहुंची है। चूंकि सीएम बघेल की सामंजस्य व सबको लेकर चलो वालो राजनीति तथा विधायकों का बंफर संख्या बल के बाद तो कुछ कहना पूरी तरह से बेमानी होगी।

राजनीति में गाशिफ व संभावनाओं वाली बात तो होते रहती है। बहरहाल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को देर शाम यहां पहुंच रहे हैं। वे सीएम हाऊस में पार्टी के कुछ प्रमुख नेताओं से मेल मुलाकात करेंगे। इसके बाद गुरूवार की सुबह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम हाऊस में होने वाली बैठक में दिग्विजय सिंह, सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव,पीसीसी अध्यक्ष और एक-दो अन्य नेता मौजूद रह सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मुख्यमंत्री से लेकर चाहे महंत,चौबे या अन्य अधिकांश दिग्गी राजा के राजनीतिक चेले गिने जाते हैं।  जाते हैं।

Back to top button