रायपुर
रिश्वत मामले में गिरफ्तार सेंट्रल GST के दो अधिकारियों को CBI ने रिमांड पर लिया है। CBI ने कारोबारी से 5 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया था। सेंट्रल जीएसटी के राजधानी स्थित कार्यालय में सीबीआई ने दबिश दी थी, जिसके बाद एक अधिकारी एवं उसके निजी कार चालक को गिरफ्तार किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सीजी एसटी के अधीक्षक भरत सिंह और ड्राइवर विनय राय को CBI ने गिरफ्तार किया है। राजधानी के करेंसी टावर के पास जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया है।जीएसटी अधिकारी कारोबारी लाल चंद अठवानी से 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहे थे, उसी दौरान CBI की टीम ने दबिश देकर पकड़ा था।CBI ने विशेष कोर्ट में पेशकर पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लिया है।