रायपुर
शासकीय स्कूल के जरूरत मंद छात्रों की आॉनलाइन पढ़ाई के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा संचालित डोनेट योर मोबाइल कैंपेन पर दानदाता जुड़कर स्मार्ट फोन भेंट कर रहे हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम.डी. श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन पर संचालित इस कार्यक्रम से राजधानी के अलावा प्रदेश के अन्य शहरों से भी मोबाइल डोनेशन के लिए लोग आगे आ रहे हैं। यही नहीं, ये दानदाता खुद भी जरूरत मंद बच्चों के लिए दूसरों को स्मार्ट फोन दान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज शहर के लायंस क्लब के सदस्य श्री अवनीत सिंह ने दो स्मार्ट फोन रायपुर स्मार्ट सिटी लि. को प्रदान किया। वहीं शहर के लिए ही अनुराग सोनी ने भी अपनी तरफ से जरूरत मंद बच्चों के लिए एक स्मार्ट फोन डोनेट किया।
कैंपेन से लगातार जुड़ते लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। बीते दिनों विदेश में रह रहे भिलाई निवासी संतोष और रश्मि ने जहां अपनी तरफ से एक-एक स्मार्ट फोन डोनेट किया, वहीं दुर्ग निवासी दंपत्ति रूचि और तुषार की भी अपनी तरफ से एक स्मार्ट फोन डोनेट किया है। भिलाई से 5 लोगों ने मोबाइल डोनेशन के लिए इस कैंपेन से जुड़े सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया है।
इस कैंपेन से जुड़कर शहर के कई एनजीओ भी स्मार्ट फोन डोनेशन के लिए लोगों तक पहुंच रहे हैं। अभी तक चार एनजीओ की टीम अपने मुहिम को आगे बढ़ाते हुए दानदाताओं से मोबाइल डोनेट करा चुकी है। सुरक्षित भव फाउंडेशन, वक्ता मंच, होप फॉर हुमैनिटी, कन्फेडरेशन आॉफ आॉल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ चैप्टर, आशाएं, कुछ फर्ज हमारा भी, आवाज, आभास फाउंडेशन, माईंड रिच, श्री भारत वर्षीय जैन युवा महासभा, युवा ब्रिगेड, खालसा रिलीफ फाउंडेशन, राजश्री फाउंडेशन सहित कई सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाएं जरूरत मंद बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराने शहरवासियों से डोनेशन की अपील कर रही हैं। इस मुहिम में शामिल होने मोबाइल नंबर – 9685792100 या 8889994411, 8871737121, 9827860006 पर संपर्क कर जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन दान में दे सकते हैं।