छत्तीसगढ़

निगम कार्यालय जोन 2,आजाद चौक थाना हुआ सील

रायपुर
कोरोना का संक्रमण अब हर फील्ड के वर्करों को संक्रमित करने लगा है जिससे चिंता बढऩा लाजमी है। राजधानी में डोर टू डोर यूजर कलेक्शन करने वाले कर्मी के कोरोना पाजिटिव आने की खबर पर नगर निगम का जोन दो कार्यालय शहीद स्मारक स्कूल परिसर को सील कर दिया गया है। संपर्क में आए लोगों को क्वारांटाइन पर रहने के सात जांच कराने कह दिया गया है। वहीं आजाद चौक थाना भी एक कर्मी के संक्रमित मिलने के बाद सील कर दिया गया है।

वहीं कबीरधाम जिले में पंडरिया नगर पंचायत में सेलून में काम करने वाले 2 व्यक्ति संक्रमित पाये जाने से खलबली मच गई है। इसी तरह कवर्धा शहर में 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,यह व्यक्ति बीमा कंपनी में काम करता है। बीमा कार्यालय में उसका लगातार आना जाना था।

Back to top button