छत्तीसगढ़

महंत आरोप साबित कर दें तो धन्यवाद दुंगा – ननकीराम

कोरबा
रामपुर विधायक ननकीराम कंवर पर खनिज न्यास मद (डीएमएफ) से 229 लाख का विकास कार्य पाली विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपनी छवि बचाने बाहर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस पर ननकीराम कंवर ने कांग्रेस नेताओं को चैलेंज करते हुए कहा कि वे किसी से एक रुपये भी लेने का आरोप साबित कर दें, तो उनको धन्यवाद ज्ञापित करने जाएंगे।

खनिज न्यास मद से जिले में विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकीराम कंवर ने भी डीएमएफ से अधोसंरचना व निर्माण कार्य से संबंधित सीसी रोड, पुलिया निर्माण, स्टॉप डैम व रिटर्निंग वाल समेत अन्य प्रस्ताव भेजा था। इसमें 15 कार्य को स्वीकृति मिली। कार्य की सूची सामने आने पर कुछ कार्य पाली विधानसभा क्षेत्र में कराए जाना शामिल है।

इस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीत दास महंत ने कहा कि पुत्र मोह में ननकीराम कंवर पाली क्षेत्र में कार्य करा रहे हैं। एक तरफ इमानदार बनने का ढोंग रचते हैं, तो दूसरी तरफ रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। पाली क्षेत्र में कार्य कराए जाने से कई सवाल उठ रहे हैं।

महंत के इस आरोप पर विधायक कंवर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि महंत झूठा आरोप लगा कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। यदि महंत आरोप साबित कर दें तो उन्हें धन्यवाद दूंगा। कंवर ने कहा कि डीएमएफ के अध्यक्ष प्रभारी मंत्री व सचिव कलेक्टर कोरबा हैं। जिन्हें किस कार्य को स्वीकृृति देनी है या नहीं, यह निर्णय लिया जाता है। सभी कार्यों को स्वीकृति नहीं मिल पाती है।

पाली क्षेत्र के भाजपा का विधायक नहीं होने से ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कार्यों को स्वीकृति देने के लिए अनुशंसा की गई थी, उसमें कोई गलत नहीं है। इसके लिए कोई राशि जनता या प्रतिनिधियों से नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि डीएमएफ में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार का मामला उठाए जाने से कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार का नाम आ रहे। इस बौखलाहट के चलते अजीत दास महंत जैसे कांग्रेस नेता झूठी बयानबाजी कर रहे हैं।

अपराधियों को संरक्षण दे रहे ननकीराम-श्यामलाल
कांग्रेस के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने विधायक ननकीराम कंवर पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जगराम कश्यप ने रजगामार पुलिस चौकी स्टाफ पर हमला किया था, चूंकि जगराम का बेटा ननकीराम की गाड़ी चलाता है। इसी तरह भाजपा कार्यकर्ता पंचराम सारथी ने आबकारी विभाग की महिला के साथ झूमाझटकी करते हुए छेड़छाड़ का प्रयास किया। इन्हें बचाने ननकीराम पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों से दगाबाजी करते हुए विधायक डीएमएफ की राशि पाली-तानाखार विधानसभा में क्यों खर्च कर रहे हैं।

Back to top button