छत्तीसगढ़

महापौर एजाज ढेबर बोले- राजधानी के गोलबाजार को मिलेगा नया स्वरूप… कल व्यापारियों के साथ होगी बैठक

रायपुर

राजधानी के सदियों पुराने चर्चित गोलबाजार के व्यापारियों को उनकी दुकानों का मालिकाना हक देने की कवायद शुरू हो गई है। हर दुकानदार के नाम से उनकी दुकान की रजिस्ट्री होगी। निगम व कलेक्टर गाइड लाइन के हिसाब से दुकानों की रजिस्ट्री करेगा। इसके एवज में निगम को एक मुश्त करीब 300 से 400 करोड़ तक की आय होगी।महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को गोल बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2012 में रायपुर की तत्कालीन महापौर किरणमयी नायक ने यह प्रस्ताव रखा था जो काफी अच्छा प्रस्ताव है, लेकिन तब कोई काम नहीं हो सका। अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।उन्होंने कहा कि मार्केट के व्यापारियों को उनका मालिकाना हक मिलेगा। गोलबाजार में तकरीबन 800 दुकानें हैं। इनकी रजिस्ट्री के एवज में निगम को भी करीब 300 से 400 करोड़ का आय होगा। वहीं सुविधाओं के लिए बाजार में नाली, पानी और सड़कों की उचित व्यवस्था की जाएगी।महापौर एजाज ढेबर ने आगे बताया कि इस संबंध में कल व्यापारियों के साथ बैठक होगी। इस बैठक में प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी, जिसमें हम उनके भी विचार जानेंगे। इसके बाद जल्द ही गोल बाजार को नया स्वरूप मिलेगा।

Back to top button