कोरबा
जिले के पसान थानातंर्गत आने वाले ग्राम लेंगी में बनाये गये क्वांरटाइन सेंटर में सोमवार की रात में विषैले सर्प द्वारा युवक को डसने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है किपंद्रह दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश के झाँसी से आये पांच प्रवासी मजदूरों को लेंगी के क्वांरटाइन सेंटर में रखा गया था। मंगलवार को उनका क्वांरटाइन पूरा होने वाला था । सोमवार की मध्य रात्रि में 25 वर्षीय ग्राम लेंगी निवासी धन सिंह को करैत सांप ने काट लिया । युवक को सर्प के काटे जाने पर तत्काल एंबुलेंस से उसको पसान चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे पेंड्रा रिफर किया गया जहां तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।