छत्तीसगढ़

संविलियन पर कैबिनेट के फैसले का टीचर्स एसोसिएशन ने किया स्वागत

रायपुर
 भूपेश बघेल कैबिनेट के शिक्षकों के संविलियन के फैसले का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत करते हुए इसे संगठन के दीप जलाने की मुहिम का असर बताया है. साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक नवंबर से संविलियन करने के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए इसे एक जुलाई से किए जाने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारिक ने विज्ञप्ति जारी कर संविलियन किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. साथ ही 02 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वार्षिक वेतनवृद्धि जोड़कर संविलियन का लाभ जुलाई 2020 से ही दिए जाने की मांग की है.

टीचर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि 3 मार्च को विधानसभा बजट में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को 1 जुलाई 2020 को संविलियन करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने आदेश ही नही निकाला, जिसके कारण सरकार तक मांग पहुचाने के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश व्यापी मुहिम के तहत दीप जलाकर अपनी मांग रखी थी.

पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 5400 शिक्षाकर्मियों को जुलाई 2020 में 08 वर्ष पूर्ण हुआ है. आगामी जनवरी में करीब 5 हजार शिक्षाकर्मियों का 08 वर्ष पूर्ण हो जाएगा. इस तरह से नवंबर से संविलियन किये जाने से करीब 5800 शिक्षाकर्मियों को विशेष सौगात मिली है.

Back to top button