छत्तीसगढ़

CG विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू..सदन में गूंजा खाद्य और पीडीएस, कौशिक ने उठाए सवाल..

रायपुर।  विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की शुरुआत होते ही अभिभाजित मध्य प्रदेश शासन की पूर्व राज्य मंत्री शिव नेताम के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।

सदन में पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का मामला गूंजा। विधायक धरमलाल कौशिक ने सदन में पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का मामला उठाया। कौशिक ने कहा, गोरखधंधा चल रहा था। विधानसभा के बजट सत्र में चावल घोटाले को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच हंगामे के आसार हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13,487 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें पीएम जनमन सड़क योजना, श्रीरामलला दर्शन योजना, वाचनालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के लिए प्रविधान किए गए हैं। मंगलवार अभिभाषण व अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।

 

Leave a Reply

Back to top button