छत्तीसगढ़

CM हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज.. सौंपी जाएगी शासकीय योजनाओं के प्रचार की जिम्मेदारी..

रायपुर

मुख्यमंत्री निवास में बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान विधायकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। शासन द्वारा 21 जुलाई हरेली त्योहार के दिन से शुरू की जा रही गोधन न्याय योजना की जानकारी भी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी विधायकों को दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा किसानों, गरीबों और एससी, एसटी के लिए बनाई गई योजनाओं का फायदा उन्हें पहुंच रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी अपने-अपने क्षेत्र में लेकर फीडबैक देने का कार्य सौंपा जाएगा। योजना के तहत गांवों की पारंपरिक व्यवस्था को आधुनिकता के साधनों के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि बैठक में सरकार की गोधन न्याय योजना का प्रचार-प्रसार गांवों में करने और उसकी माॅनिटरिंग करने की जिम्मेदारी विधायकों को दी जानी है।

उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना को लेकर सरकार ने गोठानों के माध्यम से दो रुपए प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदी की जाएगी। यहां पर महिला समिति के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट और खाद बनाने की योजना है। खाद की खरीदी सहकारी समिति के माध्यम से सरकार करेगी। उसके बाद उसे किसानों, वन और उद्यानिकी विभाग को बेचा जाएगा। कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर तकनीकी समिति के द्वारा सुझाए गए उपायों के बारे में विधायकों को जानकारी दी जाएगी। उसके आधार पर वे भी अपने क्षेत्र में लोगों को इस योजना से होने वाले फायदे के संबंध में बता पाएंगे।

संसदीय सचिवों को मंत्री चौबे देंगे प्रेजेंटेशन

नए 15 संसदीय सचिवों को उनके कार्यों के संबंध में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे प्रेजेंटेशन देंगे, उन्हें यह बताया जाएगा कि कौन सा कार्य करना है और कौन सा नहीं करना है। पूर्व में संसदीय सचिवों को विधानसभा में जवाब देने और मंत्रालय में अलग से कक्ष देने का प्रावधान था। नई परिस्थितियों में अब इसे वापस ले लिया गया है। उन्हें उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

Back to top button