छत्तीसगढ़

संसदीय सचिव बनते ही 15 विधायकों को भी मिल गया विभाग

रायपुर
मुख्यमंत्री निवास में आज एक सादे समारोह में 15 विधायकों को संसदीय सचिव के पद की शपथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिलवायी। संसदीय सचिवों को आज शपथ ग्रहण के साथ ही जिन विभागीय मंत्रियों के साथ काम करना है उसका बंटवारा भी कर दिया गया है।

  • द्वारिकाधीश यादव-प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा विभाग आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग वन्य।
  • विनोद चंद्राकर-टीएस सिंह देव,स्वास्थ्य-ग्रामीण एवं पंचायत ।
  • चंद्र देव राय-मोहम्मद अकबर, वन, परिवहन आवास एवं पर्यावरण विभाग।
  • शकुंतला साहू-रविंद्र चौबे,कृषि व संसदीय कर्य,पशुधन विकास ।
  • अंबिका सिंह देव-गुरु रूद्र कुमार,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग विभाग।
  • विकास उपाध्याय-ताम्रध्वज साहू, पीडब्ल्यूडी,गृह,जेल,धर्मस्व ।
  • यूडी मिंज -कवासी लखमा,आबकारी मंत्री,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग।
  • चिंतामणि महाराज-ताम्रध्वज साहू के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग।
  • पारसनाथ राजवाड़े- उमेश पटेल, उच्च शिक्षा,कौशल विकास तकनीकी।
  • कुंवर सिंह निषाद-अमरजीत भगत,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ।
  • इंदर शाह मंडावी- जयसिंह अग्रवाल,राजस्व व आपदा प्रबंधन।
  • गुरदयाल सिंह बंजारे-टीएस सिंह देव,स्वास्थ्य-ग्रामीण एवं पंचायत ।
  • डा.रश्मि आशीष सिंह-अनिला भेडिय़ा महिला एवं बाल विकास मंत्री ।
  • शिशुपाल सोरी-मोहम्मद अकबर, वन, परिवहन आवास एवं पर्यावरण विभाग।
  • रेख चंद जैन- शिव डहरिया नगरीय प्रशासन व श्रम विभाग।
Back to top button