छत्तीसगढ़

देशी कट्टा, कारतूस व 12 बोर बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार

रायगढ़
स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दीनदयाल कालोनी में रहने वाले एक घर में छापा मारा जहां से उसने एक युवक को देशी कट्टा, कारतूस व 12 बोर बंदूक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी युवक बिहार से हथियार बनाने का सामान लाकर यहां उसे तैयार कर बेचा करता था।

कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने पकड़े गए युवक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की  रात में मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल कालोनी के पास एक युवक अवैध हथियार रखा हुआ है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर उस घर में  दबिश दी गई और आरोपी युवक को हथियारों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया । युवक के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 12 बोर बंदुक, कारतूस और साथ ही हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गये युवक का नाम 36 वर्षीय मोहम्मद आरिफ पिता मुस्ताक आरिफ बताया है जो पेशे से वाहन चालक (ड्राइवर) है।

आरोपी मोहम्मद आरिफ पिछले चार साल से दीनदयाल कालोनी में किराए की मकान में रहता था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बिहार से हथियार बनाने का सामान मंगाता और हथियार बनाकर बेचा करता था। इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किए हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी किसी बडी योजना में शामिल था। पुलिस का कहना है कि हथियार बनाने में आरोपी के साथ और भी लोगों के शामिल होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Back to top button