छत्तीसगढ़

BIG BREAKING : संसदीय सचिवों ने ली शपथ.. विभागों का हुआ बंटवारा.. देखिये पूरी लिस्ट

रायपुर 

 

सीएम निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने संस्कृत में शपथ ली। कल ही सरकार ने 15 संसदीय सचिवों की नियुक्ति की है।इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने सभी संसदीय सचिवों को बधाई दी, और कहा, कि कोरोना काल में प्रदेश में मंदी का असर नहीं दिखा, प्रदेश के विधायकों , सामाजिक संगठनों ने भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने गोधन न्याय योजना की सफल संचालन होनी की बात कही, वहीं किसान न्याय योजना के चलते किसानों को फायदा होने और खेती को बढ़ावा मिलने की बात कही।

इन 15 संसदीय सचिवों ने ली शपथ

चिंतामणि महाराज

सामरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
गहिरा गुरू के पुत्र और कंवर समाज के प्रतिनिधि
साफ सुथरी छवि और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक

विकास उपाध्याय

रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक
रमन सरकार के दिग्गज मंत्री राजेश मूणत को हराकर विधायक बने
छात्रसंघ से राजनीति में रखा कदम
तेजतर्रार छवि, पार्टी का युवा चेहरा

विनोद चंद्राकर

महासमुंद विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में पार्टी का युवा चेहरा

चंद्रदेव राय

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक
विधायक बनने से पहले शिक्षाकर्मी थे
2018 में बीजेपी के सनम जांगड़े को हराया
बलौदाबाजार जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं

अंबिका सिंहदेव

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
पहली बार चुनाव लड़ीं और विधायक बनीं
2018 में बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े को हराया
महिला विधायक और कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व

द्वारिकाधीश यादव

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़े और जीते
महासमुंद जिले में कांग्रेस युवा चेहरा

शकुंतला साहू

कसडोल विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
पूर्व स्पीकर गौरीशंकर को हराकर बनी हैं विधायक
महिला समाज का प्रतिनिधित्व करती हैं

यूडी मिंज

कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
2018 में बीजेपी के भरत साय को हराया
जशपुर जिले का प्रतिनिधित्व
अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते हैं

पारसनाथ राजवाड़े

भटगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में दूसरी बार विधायक बने
2013 में रजनी त्रिपाठी को हराकर पहली बार विधायक बने
सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व

इंदरशाह मंडावी

मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व
2018 में पहली बार विधायक बने

कुंवर सिंह निषाद

गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
जोगी कांग्रेस के ताकतवर प्रत्याशी को हराया
बालोद जिले में पार्टी का युवा चेहरा

गुरदयाल बंजारे

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
बेमेतरा जिले के साथ SC वर्ग का प्रतिनिधित्व
2018 में मंत्री दयालदास बघेल को हराकर विधायक बने

डॉ. रश्मि सिंह

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं विधायक
2018 में पहली बार चुनाव लड़ीं और जीतीं
बीजेपी की हर्षिता पांडे को हराकर विधायक बनीं
पूर्व विधायक ठाकुर बलराम सिंह की बहू हैं।

शिशुपाल सोरी

कांकेर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए हैं विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
रिटायर्ड IAS को कांग्रेस ने शंकर ध्रुवा की जगह दिया टिकट
2018 में बीजेपी के हीरा मरकाम को हराया

रेखचंद जैन

जगदलपुर विधानसभा से विधायक
2018 में पहली बार विधायक बने
बीजेपी के दिग्गज संतोष बाफना को हराया
अल्पसंख्यक और बस्तर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।

विभागों का हुआ बंटवारा, देखिए लिस्ट

 

Back to top button