रायपुर
बस्तर के पत्रकार की हत्या कर लाश टैंक में डालने के खुलासे के बाद पत्रकारों ने इस हत्याकांड के विरोध में सड़क जाम कर दिया है । वही पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। खबर है कि हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश को पुलिस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है
आपको बता दे इस जघन्य हत्याकांड की पतासाजी में मुकेश का अंतिम लोकेशन बीजापुर जिला मुख्यालय के चट्टानपारा में होना पाया गया। यहीं पर मुकेश के रिश्तेदार (भाई) और ठेकेदार सुरेश चंद्रकार, रितेश चंद्राकर का बैडमिंटन कोर्ट परिसर है। जिसके बाद मुकेश के सगे भाई युकेश समेत अन्य पत्रकारों ने इसकी जानकारी बीजापुर जिले के SP जितेंद्र यादव और बस्तर के IG सुंदरराज पी को दी। वहीं, पुलिस की टीम को भी उस इलाके में भेजा गया। कुछ पत्रकारों की नजर सेप्टिक टैंक पर गई। जिसमें टैंक पर कंक्रीट का मोटा स्लैब डाला गया था। लेकिन उसमें एक भी चेंबर नहीं रखा था।
यहां टैंक पूरी तरह से जब पैक दिखा तो शक हुआ और पुलिस से टैंक फोड़वाने की मांग की गई। हालांकि, टैंक तोड़ने को लेकर पुलिस और पत्रकारों के बीच थोड़ी अनबन भी हुई थी। हालांकि, बाद में टैंक तोड़ा गया। जिसमें अंदर पानी में मुकेश की लाश तैरती मिली। शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवाया गया। इस हत्याकांड में पुलिस के संदेह के दायरे में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और सुरेश के भाई रितेश चंद्राकर हैं। कुछ दिन पहले मुकेश ने करीब 120 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क की खस्ता हाल की खबर लगाई थी बताया जा रहा है कि, यह काम सुरेश चंद्राकर का ही था। जिसके बाद से इनके बीच कुछ विवाद भी हुआ था।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। खबर है कि हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश को पुलिस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है