रायपुर,
राजधानी रायपुर में दो बदमाशों द्वारा बीच रास्ते युवक को रोककर उस पर चाकू से वारकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है।आपको बता दें कि मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर नगर चौक के पेट्रोल पंप पास का है जहां मठपुरैना निवासी बजरंग साहू अपने चचेरे भाई यशवंत साहू के साथ एक्टिवा से जा रहा था। उसी दौरान दो अज्ञात युवक आकर उसकी एक्टिवा को ओवरटेक कर सामने से रोक बजरंग का कालर पकड़ नीचे उतार चाकू टिका दिए जिससे डर कर यशवंत गाड़ी से भाग गया। उसके बाद दोनों बदमाशों ने बजरंग की जांघ पर चाकू से वार किया और जेब में रखे मोबाइल को लेकर फरार हो गए।राजेंद्र नगर थाना प्रभारी आशीष शुक्ला ने बताया कि दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही पुलिस टीम उनकी पतासाजी में जुटी है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।