छत्तीसगढ़
ओपीडी में मास्क पहनकर आए मरीजों को ही देखेंगे डाक्टर

रायपुर
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने डॉक्टरों के लिये नई गाईड लाइन जारी की है जिसके चलते ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज व उसके साथ आए परिजन को मास्क पहनकर आना अनिवार्य हो गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर और हॉस्पिटल बोर्ड ने राज्य के सभी डाक्टरों से अनुरोध किया है कि वे सरकार के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन का पूरी सजगता के साथ पालन करें। जो मरीज व उसके परिजन ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी जांच न की जाए। डॉक्टर के पास मरीज के साथ केवल एक ही परिजन को अंदर आने की अनुमति रहेगी। मरीज के साथ आए अन्य रिश्तेदारों का ओपीडी के साथ ही अस्पताल में भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।