रायपुर,
राजधानी रायपुर में एम्स डायरेक्टर की फ़र्ज़ी मेल ID बना डॉक्टरों से पैसा की मांग करने का मामला सामने आया हैआपको बता दे कि आमानाका थाना पुलिस को मई 2020 में शिकायत मिली थी कि एम्स डायरेक्टर की फ़र्ज़ी मेल ID बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। अज्ञात आरोपी द्वारा मेल के माध्यम से एम्स में कार्यरत डॉक्टरों सहित परिचितों को लॉकडाउन के चलते डायरेक्टर को आर्थिक परेशानी में होना बताकर पैसों की मांग की जाती रही परंतु कोई भी व्यक्ति इस ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार नही हुआ। कुछ डॉक्टरों ने एम्स डायरेक्टर को फोन लगा उनका हालचाल जाना और मामले की जानकारी दी, तब डायरेक्टर के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। उन्होंने सभी को बताया कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का मेल नहीं किया गया है साथ ही उन्हें पैसों की कोई किल्लत नही।शिकायत मिलने के पश्चात पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और नाइजीरियन गैंग की संलिप्तता पाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट की धारा 66 C व IPC की धारा 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।गौरतलब है कि इस तरह का राजधानी रायपुर में यह कोई पहला मामला नही है,इससे पहले भी करीब आधा दर्जन लोगो का सोशल मीडिया पर फर्जी ID बनाकर लोगो से लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद के साथ-साथ एक्सीडेंट का हवाला देकर मोटी रकम वसुल की जा चुकी है।