छत्तीसगढ़

अंबिकापुर में 14 और 15 को टोटल लॉकडाउन

अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए सरगुजा जिला प्रशासन ने अंबिकापुर में दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है, यहां 14 और 15 जुलाई को होने वाले इस लॉकडाउन के दौरान सब्जी बाजार और किराना की दुकानों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एक माह पहले ही अंबिकापुर कोरोना मुक्त हो गया था।

अंबिकापुर के इंसीडेंट कमांडर और एसडीएम अजय त्रिपाठी ने की ओर से लॉकडाउन को लेकर यह आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि लॉकडाउन के दौरान सरकारी कार्यालय, बैंक, एटीएम, दूध डेयरी, पोस्टल सर्विस सहित सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

Back to top button