कोरबा
विगत डेढ़ वर्षों से अपने मायके में रह रही पत्नी को लेने पति जब ससुराल आया तो पत्नी और उसकी मां ने उसे छत से धक्का दे दिया जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया पति को उसके सुसर ने अस्पताल में भर्ती किया जहां वह जिंदगी और मौत से खेल रहा है। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला अंतर्गतआने वाले ग्राम सोलह खोली तालापारा निवासी 30 वर्षीय पवन नाग का विवाह दर्री थाना अंतर्गत अटल आवास जमनीपाली निवासी शिखा के साथ हुआ था। शिखा अपने 2 बच्चों आहिल नाग (5 वर्ष) व परी नाग (4 वर्ष) को लेकर अपने मायके जमनीपाली आकर पिछले डेढ़ वर्ष से रह रही थी। उसका पति कई बार पत्नी को साथ ले जाने की कोशिश कर चुका था। इसी कोशिश में पवन 10 जुलाई को फिर अपने ससुराल अटल आवास पहुंचा था। घटना के दिन दोपहर करीब 3.30 बजे वह छत पर टहल रहा था। इस दौरान पत्नी भी मोबाइल पर किसी से बात करते हुए छत पर पहुंची। पीछे-पीछे सास उमा भी छत पर आई। पवन ने पत्नी से जानना चाहा कि किससे मोबाइल पर बात कर रही है और बात करने से मना किया। तो नाराज होकर पत्नी ने पवन के गले को पकड़ कर पवन को झापड़ मारी और सास के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए छत से नीचे धकेल दिया।
करीब 20-25 फीट ऊपर से नीचे गिरे पवन को शरीर के अनेक हिस्सों में गंभीर चोट आई। घायल पवन नाग को ससुर राजू यादव ने अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रामा सेंटर में भर्ती पवन के बयान उपरांत आरोपी पत्नी व सास के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।