छत्तीसगढ़

इस्पात फैक्ट्री के कन्वेयर बेल्ट में फंसने से युवक की मौत

रायपुर
विधानसभा रोड के पास स्थित इस्पात फैक्ट्री में रविवार की रात को कार्य के दौरान एक युवक कन्वेयर बेल्ट में फंस गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इस्पात संयत्र में सुरक्षा खामियों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया लेकिन प्रबंधन द्वारा दिए आश्वासन को तत्काल लागु करने की सहमति पर उन्होंने अपना प्रदर्शन वापस लिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विधानसभा के पास स्थित नूतन इस्पात संयत्र में समीपस्थ ग्राम का रहने वाला 21 वर्षीय सागर वर्मा पढ़ाई करने के साथ ही साथ अपनी व बहन की आजीविका चलाने के लिये इस्पात संयत्र में कार्य करता था। माता-पिता की मृत्यु के बाद सागर अपनी छोटी बहन को लेकर रहता था। कल रात भी वह रात की पाली में कार्य करने के लिये संयत्र में आया हुआ था। रात में काम के दौरान वह कन्वेयर बेल्ट में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भी कंपनी प्रबंधन ने सागर के परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी। लेकिन जब ग्रामीणों को सागर के मौत के बारे में पता चला तो वे आक्रोशित हो गए और बड़ी संख्या में इस्पात संयंत्र पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी और सागर के बहन के लिये न्याय की मांग करने लगे।

मामले की गंभीरता और उसको तुल पकड़ते देख इस्पात संयंत्र का प्रबंधन सामने आया और उसने मामले में हस्तक्षेप करते हुए मृतक की एक मात्र नाबालिग बहन को 10 लाख की एफडी और उसके खर्च के लिए 5 हजार रुपए महीने देने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ। विधानसभा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर ने नूतन इस्पात फैक्ट्री में देर रात हुए हादसे के दौरान एक युवक के मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस संयंत्र में हुए हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Back to top button