छत्तीसगढ़

युवक पर मुखबिरी का संदेह,हत्या

राजनांदगांव
नक्सलियों ने एक बार फिर से पुलिस मुखबिरी के संदेह में 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। नक्सलियों द्वारा किए गए इस कृत्य के खिलाफ ग्रामीणजनों का आक्रोश फूट पड़ा और वे नक्सलवाद के खिलाफ सड़कों पर उतर आए रैली निकाल नक्सलवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

घटना शनिवार की बताई जा रही है जहां नक्सली ने मुंशी देवु को अपने साथ ले गए। इसके कुछ देर बाद मुंशी का शव गांव के बाहर देखा गया। मुंशी की धारदार हथियार से नक्सलियों ने हत्या कर दी थी, मौके पर पर्चे भी फेंके, जिसमें मुंशी को पुलिस का सहयोगी बताया गया। निर्दाेष युवक की हत्या किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पूरे गांव के लोग एकजुट हुए और हाथों में बैनर लेकर नक्सलवाद के खिलाफ रैली निकाली।

जहां नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने नक्सलियों से ऐसी करतूतें बंद करने की मांग की। इसके पहले भी गढ़चिरौली इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीण खुलकर सामने आ चुके हैं। पहले भी इस तरह की रैली निकालकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। गढ़चिरौली जिले में अब तक नक्सलियों ने कुल 534 ग्रामीणों की हत्या केवल पुलिस मुखबिरी के संदेह में कर डाली है।

Back to top button