रायपुर
राजधानी में जिस प्रकार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है उसी प्रकार कन्टेनमेंट जोनों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले सर्वाधिक 184 कोरोना मरीज मिले है।वही जिला प्रशासन ने आमासिवनी बस्ती,पुलिस कॉलोनी व प्रगति नगर और व्हीआईपी करिश्मा मोवा के कुछ क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया।
आज फिर 184 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि 49 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. प्रदेश का हॉटस्पॉट बने रायपुर में सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 4265 हो गई है, जिसमें से 3202 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जबकि 1044 एक्टिव मरीज हैं।अब तक 19 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है।। अपर कलेक्टर के द्वारा जारी आदेश में आमासिवनी बस्ती,पुलिस कॉलोनी के पश्चिम में सुर्यकांत खरे का मकान,उत्तर में राजेश साहू का मकान, पूर्व में पंचम तुरकाने का मकान और दक्षिण में गायनिधि का मकान को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी तरह आमासिवनी पुलिस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पश्चिम तथा उत्तर में कॉलोनी का बाउंड्रीवाल,पूर्व में सी ब्लॉक भवन और दक्षिण में कॉलोनी का गार्डन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
प्रगति नगर मोवा पंडरी में 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पश्चिम में चमन लाल साहू का मकान,उत्तर तथा दक्षिण में बंद है,पूर्व में सावित्री वर्मा के मकान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। वहीं व्हीआईपी करिश्मा विधानसभा रोड मोवा में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर में व्हीआईपी करिश्मा अपार्टमेंट का सी-ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां पर मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त किसी अन्य कारणो से बाहर निकलना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा वहीं कंटेंटमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लगा दिया गया है।