छत्तीसगढ़

जहां कोरोना के ज्यादा केस वहां पर पूर्ण लॉकडाउन की जरुरत – सोनी

रायपुर
छत्तीसगढ़ के साथ लगातार राजधानी रायपुर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने जिन स्थानों में अधिक मामले सामने आ रहे हैं वहां पर पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग राज्य सरकार से की है।

सोनी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार को कड़े फैसले लेने की जरुरत है। प्रदेश में जहां कोरोना केस ज्यादा हैं वहां राज्य सरकार लॉकडाउन करें, नियमों का पालन न करने वालों पर वहां सख्ती बरती जाएं और जहां कोरोना केस कम हैं वहां मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाने पर पूरी तरह से जोर दें, तब जाकर हम कोरोना को हरा पाएंगे। सोनी ने कहा कि डीएमएफ में अभी राज्य सरकार ने दो सांसदों को शामिल है और बाकी सांसदों को हटा दिया गया है, हम सभी सांसदों की कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को मिले इसके लिए वे हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के 70 में से 60 वार्ड कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। इन वार्डों में नए-नए मरीजों के  साथ कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इसी तरह प्रदेश के सभी 28 जिलों में भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुका हैं। रायपुर समेत कुछ जिले ऐसे हैं, जहां आए दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसमें डॉक्टर, नर्स, पुलिस के साथ अलग-अलग वर्ग के लोग शामिल है।

उन्होंने कहा कि पहले उनका पीएसओ पॉजिटिव मिला था। अब उनका ड्राइवर पॉजिटिव मिला है, लेकिन वे खुद बच गए हैं इसकी वजह कोरोना गाइड लाइन का पालन है। वे लगातार मास्क लगाकर सामाजिक दूरी के साथ चल रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन आज लोग सावधानी बरतने के बजाय सड़कों पर बिना मास्क पहने घूम रहे है और न ही कोई सामाजिक दूरी बना रहे हैं। उनकी इस लापरवाही का नतीजा है कि बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है। इन लोगों को कोरोना गाइड लाइन के नियमों का कड़ाई से पालन कराना होगा।

Back to top button