कोरबा
3कोरबा जिले में कथित नेता के द्वारा मानिकपुर पुलिस चौकी में जमकर हंगामा मचाने, पुलिस को गाली देने और मारपीट करने की खबर सामने आई है। इस घटना को लेकर कोरबा पुलिस के आला अफसर भी सतर्क हो गए हैं। कोरबा से लेकर राजधानी तक घटना की खबर ली जा रही है। बताया जा रहा है कथित नेता यहां अपने समर्थक को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी हो गई। घटना की तस्वीर आईएनएच के कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें गाली-गलौज और तल्खी साफ तौर पर सुनी जा सकती है।