भोपाल
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन औसत 25 से 30 28 हजार मरीज देश में मिल रहे हैं। कोरोना के कहर से कोई नहीं बच पा रहा है। कुछ दिन पहले देश के एक नेशनल टीवी चैनल में दर्जनों पत्रकार व मीडियाकर्मी कोरोना पॉजेटिव आये थे। अब खबर भोपाल से है कि यहां एक बड़े अखबार के दफ्तर में दो दर्जन से ज्यादा मीडियाकर्मी कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। पिछले तीन दिन में 26 मरीज अखबार के दफ्तर से मिले हैं।अखबार के दफ्तर में हुए कोरोना विस्फोट के बाद अब दफ्तर को सील कर दिया गया है। वहीं मीडियाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले तीन दिनों में आये 26 मीडियाकर्मी की रिपोर्ट के बाद अब आशंका है कि ये संख्या अभी और बढ़ सकती है।