रायपुर,
प्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार दोपहर तक रायपुर में 67 नए मरीज मिले हैं। रविवार को भी जिले में रिकार्ड 96 नए मरीज मिले थे। इसके चलते रायपुर अब कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है। सभी को भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
रविवार को सामने आए थे 96 केस
वहीं इससे पहले रविवार को प्रदेश में 150 मरीज मिले थे, जिसमें 96 केस अकेले राजधानी रायपुर से ही थे। वहीं 17 जांजगीर-चांपा से, 9 कांकेर से, 5 सरगुजा से, 3-3 बालोद- बिलासपुर- कोरिया- बस्तर और नारायणपुर से और 1-1 संक्रमित दुर्ग-गरियाबंद-कबीरधाम-बलौदा बाजार- रायगढ़- बलरामपुर से मिले थे।