रायपुर
राजधानी रायपुर में रिंग रोड के पास उद्योग भवन के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने पैदल चल रहे एक राहगीर को अपनी चपेट में ले लिया.जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि युवक का सिर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. बताया जा रहा है की घटना खम्हारडीह थाना इलाके का है।खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा के अनुसार थोड़ी देर पहले ही उद्योग भवन के सामने सड़क हादसे की सूचना मिली कि एक ट्रेलर ने राहगीर को कुचल दिया है. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था. जिसे खम्हारडीह पुलिस की टीम ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है.