रायपुर
रायपुर रमें कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब रायपुर बीजेपी सांसद सुनील सोनी का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इससे पहले उनका पीएसओ संक्रमित मिला था।सांसद के ड्राइवर के पॉजिटिव मिलने के बाद सांसद सुनील सोनी, पत्नी, बेटे सहित पूरे परिवार और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है।इससे पहले जब सांसद का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव मिला था, तब भी सुनील सोनी समेत पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट हुआ था, उस दौरान भी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।।