छत्तीसगढ़

BREAKING: महिला बाल विकास अधिकारी का भय दिखा कैफ़े संचालक से की 2 लाख रुपयों की मांग… फ़िल्मी तरीके से दिया घटना को अंजाम…पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार..

रायपुर

राजधानी रायपुर में कैफे पहुँच महिला बाल विकास अधिकारी का खौफ दिखा कैफ़े संचालक को ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। शंकर नगर स्थित कैफे-रेस्टोरेंट के संचालक मोबिन खान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे कुछ लोग उसके कैफ़े आकर खुद को अधिकारी बताते हुए पहले तलाशी ली फिर उसके बाद मोबिन के पूर्व परिचित फ़ैज़ी ने आकर कार्यवाही करवा जेल भिजवाने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपयों की मांग की। फ़ैज़ी ने मोबिन से कहा की वह अपने कैफे में बच्चों को हुक्का परोस रहा है जिसकी शिकायत महिला बाल विकास विभाग में पहुँची है और उन्होंने कैफ़े का निरीक्षण भी किया है जिसमे शिकायत सही पाई गई है और मोबिन के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भिजवाने की तैयारी कर रहे है,अगर जेल नहीं जाना चाहते हो तो 2 लाख रुपए दे दो।मोबिन ने पूरी घटना की शिकायत पुलिस में की जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपी विभास मजूमदार और फैजी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के अनुसार आरोपी यह खेल काफ़ी दिनों से खेल रहे थे और इसके पूर्व भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके है, हालांकि इस प्रकार की सूचना या शिकायत पूर्व में पुलिस के पास नहीं पहुँची है।फ़ैज़ी ने कैफ संचालक मोबिन और उसके साथी का मोबाइल नम्बर लिया और कल से लगातार बार-बार दोनों के मोबाइल पर विभास व फ़ैज़ी फ़ोन कर पैसों की मांग कर रहे है। पैसे नही देने पर जेल जाने के लिए तैयार रहने की बात कह रहे है।जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 268/20 धारा 384, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कर ईशा पिता शकील ईशा उम्र 25 साल निवासी कमल विहार सेक्टर – 02 टिकरापारा रायपुर। विभास मजूमदार पिता विजय मजूमदार उम्र 18 साल निवासी लालपुर काली नगर टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button