रायपुर
गर्मी और उमस के बाद राजधानी के पश्चिमी हिस्से में शाम होते ही बादल जमकर बरसे। साढ़े 3 बजे इतने काले और घने बादल छाए कि अंधेरा होने लगा और गाड़ियों की बत्तियां जल गईं। बारिश तेज हवाओं के साथ लगभग 15 मिनट तक चली, उसके बाद हल्की बूंदा बादी होती रही।वहीं सोमवार को भी मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जाहिर की है। लालपुर मौसम केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि सोमवार को भी शहर में दोपहर के बाद ऐसी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी बिहार और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर और 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की तथा आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।