महासमुंद
महासमुंद टाउन हॉल में 25 नवंबर 2024 को साईटसेवर्स इंडिया के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग और रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 257 लोग शामिल हुए, जिनमें 185 दिव्यांगजन थे। मेले में एलआईसी, एसबीआई, जिला रोजगार कार्यालय, डॉ. रेड्डी फाउंडेशन, शिखर कंप्यूटर, निडकॉन सर्विसेज और बिरकोनी औद्योगिक क्षेत्र सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए और दिव्यांगजनों को रोजगार के अवसरों के साथ-साथ उनके कौशल और क्षमता को बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया। प्रतिभागियों ने अपनी रुचि और कौशल के अनुसार विभिन्न रोजगार अवसरों की जानकारी प्राप्त की और उन्हें उपयुक्त नौकरियों के लिए आवेदन करने का मौका मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सोशल इंफ्लुएंसर डॉ. एकता लहंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह ने दिव्यांगजनों को प्रेरित किया और उनके सशक्तिकरण की दिशा में इस पहल की सराहना की। साईटसेवर्स इंडिया की राज्य प्रमुख सुश्री उर्मिमाला सेनगुप्ता और कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रांजल प्रकाश त्रिपाठी ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। रोजगार मेले में प्रतिभागियों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि यह आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और समाज में मुख्यधारा से जुड़ने का एक शानदार अवसर था। इस सफलता को देखते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है। महासमुंद का यह रोजगार मेला दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ।