छत्तीसगढ़बिलासपुर

CG- तीन इंजीनियरों पर कार्रवाई, कमिश्नर के खिलाफ आरोप पत्र जारी, राज्य सरकार ने इस मामले में लिया बड़ा एक्शन..

रायपुर। तेलीबांधा रोड डिवाइडर प्रकरण में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने सब इंजीनियर को जहां सस्पेंड कर दिया है, वहीं रिटायर हुए अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। वहीं जोन कमिश्नर के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है।

डिवाइडर मामले में ये कार्रवाई की गयी है। उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पोस्टिंग के दौरान तेलीबांधा चौक से वीआईपी चौक तक डिवाईडर के सौंदर्यीकरण कार्य में एमआईसी के निर्देशों की अवहेलना की गयी थी।

शिकायत के बाद जांच की गयी, जिसमें आरोप सही पाये गये। जिसके बाद प्रभाकर शुक्ला को सस्पेंड किया गया है। उन्हों संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विकास विभाग में अटैच किया गया है। वही हेमंत शर्मा अधीक्षण अभियंता , शिबुलाल पटेल कार्यपालन अभियंता दोनों सेवानिवृत्त हो चुके है इसलिए पेंशन नियम अनुसार विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। दिनेश कोसरिया तत्कालीन जोन कमिश्नर के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने का आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button