भिलाई। भिलाई के स्मृति नगर थाना में एक आरोपी के परिजन और मोहल्ले वालों ने जमकर बवाल मचाया है। आरोप लगाया कि छीनाझपटी और मारपीट के आरोप में जेल में बंद पिंटू नेताम के साथ जेल में मारपीट की गई। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई, उसे रायपुर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। परिजनों के अनुसार मारपीट की वजह से पिंटू नेताम कोमा में चला गया है।
डेरा बस्ती, फ़रीद नगर सुपेला निवासी आरोपी पिंटू नेताम पुलिस ने को 18 अक्तूबर 2024 को गिरफ्तार किया था। पिंटू पर छीनाझपटी और मारपीट के आरोप 16 अक्तूबर को एफआईआर दर्ज हुआ था। इस मामले में पिंटू सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। परिजनों ने पुलिस कस्टडी में मारपीट का आरोप लगाया है।
पिंटू की तबीयत बिगड़ने के बाद नाराज परिजनों ने बुधवार की शाम को थाने में हंगामा कर दिया। आरोप के है कि लोगों ने पुलिस वालों से से झूमाझटकी की। थाने के सामने एकत्र भीड़ को खेदड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। इससे नाराज भीड़ की तरफ से पत्थरबाजी करने का आरोप है। भिलाई नगर सीएसपी ने आरोपी से मारपीट, भीड़ को काबू के लिए बल प्रयोग और पत्थरबाज़ी की घटना को नकारा है।