रायगढ़। शराबी शिक्षकों का वीडियो बनाकर कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीणों ने शिकायत की। साथ ही गुहार लगाईं है कि बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्यवाही के आश्वासन दिया हैं।
प्राथमिक और मिडिल स्कूल काशीचुवां का है। यहां पदस्थ शिक्षक हेमसुंदर सिदार और भास्कर भूषण सिदार आदतन शराबी है। वे अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते है। शराब पीकर दोनों शिक्षक स्कूल आते है और बच्चों से दुर्व्यवहार तथा मारपीट करते है। कई बार स्कूल में ही शराब लाकर सेवन करते है।
परेशान ग्रामीणों ने शराबी शिक्षकों का वीडियो कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर अधिकारियों को दिखाया। ग्रामीणों के अनुसार शराबी शिक्षक शराब पीकर सोए रहते है। जिसके चलते बच्चे बिना पढ़े मैदान में खेलते रहते है। दोनों शिक्षकों की करतूत की वजह से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने शराबी शिक्षकों पर कार्यवाही कर अन्य शिक्षकों की पदस्थापना की मांग की है।
शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने का लगाया आरोप
जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंचे शाला विकास समिति के अध्यक्ष राम भगत निषाद ने बताया कि प्राथमिक और मिडिल स्कूल में 250 बच्चे है। वर्ष 2021 से शिक्षक शराब पीकर आते है। शराब पीकर सोए रहते है। इसके अलावा गांव में भी घूमते रहते है। बाकी शिक्षक भी इनसे परेशान है।
2021 से हम खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत दे रहे हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिसके चलते हम कलेक्टर जनदर्शन में आए है। कार्रवाई नहीं होने पर पूरा गांव प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग करेगा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही अभी जानकारी मिली है, जिसमें जांच के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी।