छत्तीसगढ़

4 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ एक्शन, जिला बदर की कार्रवाई..

बिलासपुर। पुलिस ने अब गुंडा-बदमाशों पर सख्ती दिखाई है। शहर के 4 हिस्ट्रीशीटर की कुंडली निकालकर जिलाबदर के लिए प्रस्ताव भेजा है, जिस पर कलेक्टर ने इन बदमाशों को 6 महीने के लिए जिलाबदर किया है। सभी बदमाश जिले की सीमा से लगे 6 जिलों में भी नहीं रह सकेंगे। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि शहर के साथ ही जिले के आदतन बदमाशों की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

अवैध गतिविधियों में लिप्त ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी थानों को बदमाशों की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मारपीट, गुंडागर्दी और रंगदारी करने वाले बदमाशों की कुंडली बनाने के लिए भी कहा है। ताकि, उनका आपराधिक रिकॉर्ड तैयार किया जा सके।

एसपी सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में चार बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने कलेक्टर के पास प्रतिवेदन भेजा गया था। प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने जिलाबदर का आदेश जारी किया है। सभी बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। उनकी आपराधिक गतिविधियों में सुधार नहीं हो रहा था।

Leave a Reply

Back to top button