दुर्ग। दुर्ग में पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी हुआ है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रशासनिक कसावट हेतु 18 एएसआई, 54 हेड कांस्टेबल और 78 आरक्षकों समेत 150 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।
दुर्ग में पुलिसिंग में कसावट हेतु एसपी जितेंद्र शुक्ला प्रयासरत है। पिछले दिनों हुए हत्या के मामलों के बाद दुर्ग जिला चर्चाओं में आया था। हालांकि अधिकारियों की सक्रियता के चलते आरोपी गिरफ्तार हो गए थे। हाल ही में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान हुए एनकाउंटर में खतरनाक अपराधी को पुलिस ने ढेर भी कर दिया था। इसके बाद पूरे जिले में कसावट लाने हेतु एसपी ने 150 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग जगह पोस्टिंग दी है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने हाल ही में क्राइम मीटिंग ली थी। क्राइम मीटिंग में उन्होंने लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों की लिस्ट मंगाई थी। लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ होने पर निचले पुलिसकर्मियों के द्वारा आरोपियों के साथ गठजोड़ न हो सके इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने पुराने पुलिसकर्मियों को नई जगह पर पदस्थापना दी है। इसमें महिला आरक्षकों समेत ऐसे भी पुलिस कर्मी है जो शहरी थानों में जमे थे। उन्हें ग्रामीण थानों में भेजा गया है।