छत्तीसगढ़

ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, जीजा-साले की मौत, करवा चौथ पर पत्नी को लेने आया था ससुराल..

बिलासपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जीजा-साले की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मध्यप्रदेश के जैतपुर निवासी युवक करवा चौथ मनाने और अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। महामाया देवी दर्शन कर लौटते समय हादसा हो गया।

घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। इससे एक दिन पहले दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह पिछले दो दिन के भीतर पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

करवा चौथ पर ससुराल आया था युवक

जानकारी के अनुसार, एमपी के जैतपुर के रूपउला निवासी दिलीप सिंह (26) का रतनपुर में ससुराल है। करवा चौथ पर उसकी पत्नी ससुराल रतनपुर के करैहापारा आई थी। वो पत्नी के साथ करवा चौथ मनाकर उसे लेने के लिए आया था। सोमवार को वो अपने बड़े साला बृजभान प्रधान (40) के साथ महामाया देवी दर्शन करने के लिए मंदिर गया था।

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, जीजा-साले की मौत

बृजभान और दिलीप देवी दर्शन करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। मेन रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों घायलों को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

मातम में बदली खुशियां

एक दिन पहले ही उसकी पत्नी ने अखंड सुहाग की कामना करते हुए करवा चौथ व्रत रखी थी। लेकिन, उसे क्या पता था कि पर्व के दूसरे ही दिन उसका पति उसे छोड़कर हमेशा के लिए चला जाएगा। हादसे में पति और भाई की मौत के बाद उसके साथ ही परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दो दिन के भीतर पांच की मौत

जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। एक दिन पहले ही दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई थी। पचपेड़ी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक और बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

रतनपुर में ही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बिजली खंभा और ट्रांसफार्मर को टक्कर मारते हुए बुजुर्ग महिला को चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौत हो गई। वहीं, सोमवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की जान चली गई।

Leave a Reply

Back to top button