दुर्ग। नगर निगम कार्यालय में ड्यूटी टाइम में राजस्व अधिकारी और पूर्व पार्षद की दारू पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दोनों अधिकारी शराब की बोतल टेबल पर लेकर बैठे दिखाई दे रहे हैं। कैमरा देखते ही उन्होंने वीडियो बनाने का विरोध किया। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं।
दुर्ग नगर निगम कार्यालय के अतिक्रमण शाखा में दोपहर को राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और पूर्व पार्षद प्रमोद पटेल शराब पीने बैठे थे। उन्होंने एक आदमी को गेट के बाहर खड़ा कराया था, जिससे कोई अंदर ना आ सके।
जब ये मामला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले में जांच के निर्देश दिए। एडिशनल कलेक्टर का कहना है कि मामले में कार्रवाई करने का अधिकार निगम आयुक्त को है। उन्हें जानकारी दे दी है। वे इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। वहीं जब दुर्ग नगर निगम के आयुक्त लोकेश चंद्राकर को फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।