छत्तीसगढ़

स्कूलों में पुलिस लगातार लगा रही साइबर क्राईम प्रहरी के संबंध में जागरूकता क्लास..

धमतरी। सिटी कोतवाली द्वारा साल्हेवार पारा वार्ड धमतरी में चलित थाना लगाया गया था। जिसमें साइबर प्रहरी, साइबर जागरूकता एवं नशा के संंबंध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। थाना मगरलोड पुलिस द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह में साइबर सुरक्षा, साइबर प्रहरी साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया था। धमतरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर पखवाड़ा के तहत लगातार आम जनता एवं छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा अपराधों के प्रति रोकथाम से संबंधित जागरूकता की क्लास लगाई गई थी।

इस दौरान बच्चों को वर्तमान में हो रही साइबर की तरह-तरह की घटनाओं के बारे में जानकारी देकर उनसे आगाह किया गया बच्चों और शिक्षकों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया। इसी तरह थाना मगरलोड द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह में छात्र छात्राओं को व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन एप्स के माध्यम से लोन दिलाने, मातृत्व वंदना योजना, प्रसव के नाम पर ठगी, रिश्तेदार बन कर कॉल करना, क्रेडिट कार्ड, फ्रॉड, सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाना,जीवन साथी,shaadi.com द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रेंडशिप कर शादी करने की बात कर पैसे आदि की डिमांड करके ठगी करना आदि कई तरह की अपराधों के बारे में बच्चों और शिक्षकों को बताया गया और उन्हें कहा गया कि इस बात की जानकारी अपने पालकों को जरूर दें।

थाना प्रभारी कोतवाली धमतरी एवं थाना मगरलोड द्वारा विभिन्न अपराधों से संबंधित जानकारी एवं साइबर प्रहरी साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत बताया गया कि साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। फोनपे, गूगल पे, पेटीएम कैशबैक ऑफर आदि से संबंधित कोई भी कॉल या लिंक से भी सचेत किया गया। उक्त साइबर जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई,बीट प्रभारी सउनि.नरेंद्र साहू,प्रआर. दीपक साहू सहित साल्हेवार पारा वार्ड धमतरी के वार्ड वासी उपस्थित थे। एवं थाना मगरलोड से प्रआर.दीनू मारकंडे सहित मगरलोड पुलिस स्टॉफ सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Back to top button