नेशनल

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल..लोकसभा सचिवालय ने जारी की अधिसूचना..

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था।

मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके 24 घंटे में ही 24 मार्च को सांसदी चली गई थी। इसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने भी सजा बरकरार रखी थी। राहुल ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। 134 दिन बाद 4 अगस्त को कोर्ट ने इस केस में राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी।राहुल 2019 लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से चुनाव जीते थे।

 

Leave a Reply

Back to top button