छत्तीसगढ़

बेसमेंट पार्किंग को बनाया गोदाम, निगम ने किया सील, बिलासपुर के सुधा सेल्स में पार्किंग की जगह पर रखे थे इलेक्ट्रॉनिक सामान..

बिलासपुर। नगर निगम ने भवन और काम्प्लेक्स मालिकों द्वारा बेसमेंट पार्किंग का निजी और व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को टीम सरकंडा के नूतन चौक के पास सुधा सेल्स पहुंची, तो बेसमेंट पार्किंग का उपयोग गोदाम के रूप में किया जा रहा था, जिसे निगम ने सील कर दिया है।

नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम गुरुवार को सरकंडा क्षेत्र में संचालित होने वाले संस्थानों की जांच करने पहुंची। इस दौरान जिस काम्प्लेक्स और संस्थान में बेसमेंट पार्किंग है। लेकिन, उसका उपयोग व्यावसायिक रूप से किया जा रहा है, उसे सील करने की कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में नूतन चौक के पास संचालित सुधा सेल्स में बेसमेंट पार्किंग की जांच की गई, तो वहां इलेक्ट्रानिक और फर्नीचर आइटम मिले। दुकान संचालक ने इसे गोदाम बना लिया था।

सड़क किनारे खड़ी थी कर्मचारियों व ग्राहकों की गाड़ियां

जांच के दौरान पता चला कि दुकान संचालक सहित उनके कर्मचारी और ग्राहकों की गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी है, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो रहा है। वहीं, पार्किंग का उपयोग गोदम के रूप में हो रहा है। इस पर निगम की टीम ने बेसमेंट पार्किंग को सील कर दिया।

जानबूझकर किया जा रहा बेसमेंट का व्यावसायिक उपयोग

शहर की सड़कों को व्यवस्थित करने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने निगम व पुलिस प्रशासन काम कर रहा है। ऐसे में शहर के पार्किंग की जांच करने पर यह बात सामने आई कि ज्यादातर बड़े काम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग तो है, लेकिन वहां पर वाहन पार्क नहीं कराया जा रहा है बल्कि उसका गोदाम व अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के रूप में उपयोग किया जा रहा है। इसी के बाद निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button