छत्तीसगढ़

कल शिक्षक दिवस पर राजभवन में शिक्षकों का होगा सम्मान, CM साय होंगे शामिल..

रायपुर। पांच सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। छात्र-छात्राएं और शिष्य अपने सम्मानीय शिक्षकों का सम्मान करेंगे। इस हेतु स्कूलों में कई बड़े आयोजन भी होंगे। बात करें राज्य स्तर पर इस दिवस के आयोजन की तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों का सम्मान करेंगे।

यह कार्य्रकम रायपुर में राजभवन दरबार हॉल में आयोजित होगा। समारोह में सीएम के द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे जबकि मंत्रिमंडल के कई सदस्य भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शासन की तरफ से इस सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

 

Leave a Reply

Back to top button