एंटीकरप्शनकार्रवाईछत्तीसगढ़ब्रेकिंग

ACB की बड़ी कार्रवाई.. रायपुर महिला थाने की टीआई 20 हजार और नायब तहसीलदार 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार ..

रायपुर ।राजधानी रायपुर में ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर महिला थाने की टीआई को 20 हजार रुपए घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है।

पकड़ी गई महिला TI का नाम वेदवती दरियो है। टीआई दहेज प्रताड़ना के मामले में एक महिला से 20 हजार रुपये ले रही थी। 498 के मामले में प्रार्थिया प्रीति बंजारे से उसके पति के खिलाफ एफ़ाइआर दर्ज करने के नाम पर महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसके बाद 35 हजार हजार में सौदा हुआ। चूँकि पीड़िता पैसा नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने इसकी शिकायत एसीबी में की और एसीबी ने आज देर शाम जाल बिछाकर महिला टीआई को ट्रेप कर लिया।

इसी तरह दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन पर कब्जा को लेकर चल रहे मामले में तहसीलदार क्षीरसागर बघेल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने पांच जुलाई को विशेष रणनीति के तहत धमतरी पहुंचकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है, जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था। धमतरी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के कारनामा को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को देर शाम तहसील दफ्तर में दबिश दी है।
तहसील कार्यालय परिसर के कमरा नंबर 14 में पदस्थ नायब तहसीलदार क्षीरसागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। ACB की टीम ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के एडिशनल एसपी सीडी तिर्की के नेतृत्व में किया गया।

Leave a Reply

Back to top button