छत्तीसगढ़

CG- बिना सूचना काम में अनुपस्थित शासकीय कर्मचारी हो जाएं सावधान..निलंबित नहीं, अब सीधे होंगे बर्खास्त..

रायपुर। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने छत्तीसगढ़ के सभी विभागाध्यक्षों, सचिवों, राजस्व बोर्ड, कमिश्नरों, कलेक्टरों, जिला पंचायतों के सीईओ को सर्कुलर भेज ऐसे लापरवाही मुलाजिमों के खिलाफ कड़ी र्कारवाई करने कहा है। ताकि, वे भविष्य के लिए चेत जाएं।

सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के दौरान निलंबन की कार्रवाई न की जाए। इससे वे वेतन का दावा करने लगते हैं। इसकी बजाए विभागीय जांच छह महीने में कंप्लीट कर अगर दोषी पाए जाएं तो उनके खिलाफ सर्विस ब्रेक, सर्विस बुक में इंद्राज किया जाए और अगर गंभीरतम लापरवाही है तो सेवा से बर्खास्त किया जाए।

Leave a Reply

Back to top button