छत्तीसगढ़

CG- कांग्रेस के पूर्व विधायक हुए हादसे का शिकार..कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई..

कोरबा। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे मोहितराम केरकेट्टा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये। अपनी कार में कोरबा से पाली की तरफ जा रहे थे। तभी सड़क पर अचानक मवेशी आ गये। जिसे बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चालक और पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को चोटे आई है। सड़क दुर्घटना का ये मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, तानाखार के पूर्व कांग्रेस विधायक मोहितराम केरकेट्टा अपनी सेडान कार में कोरबा से कटघोरा होते हुए पाली अपने निवास जा रहे थे। इसी दौरान कटघोरा के लखनपुर बाईपास मार्ग पर तेज रफ्तार कार के सामने अचानक मवेशी आ गये। मवेशियों को बचाने के चक्कर में पूर्व विधायक के चालक ने कार का स्टेयरिंग मोड़ दिया। जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के सामने का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार के चालक और पूर्व विधायक को भी चोटे आई है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल पूर्व विधायक और चालक को कार से बाहर निकाला गया। फिलहाल इस हादसे के बाद पूर्व विधायक ने खुद की सलामती की जानकारी दी है।

Leave a Reply

Back to top button