छत्तीसगढ़

CG- तेजी से पैर पसारने लगा पीलिया..एक साथ 15 लोग पीड़ित, 9 अस्पताल में भर्ती..

बिलासपुर। तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारी का असर दिखने लगा है। शहर में पीलिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है। तारबाहर डीपूपारा क्षेत्र से पानी पीने से बीमार हो जाने का मामला सामने आया है। जिन्हें उल्टी व दस्त की समस्या भी हुई है। इसके बाद इलाज के लिए पीड़ित अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पीलिया की जांच की गई।

15 मरीजों में पीलिया की पुष्टि हुई है। जिसमें से करीब 9 मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही डोर टू डोर सर्वे भी शुरू् किया गया है। पीलिया के एक साथ इतने मरीज मिलने से अस्पताल सहित इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाया है। वहीं पानी के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।

शहर में अमृत मिशन के जरिए खूंटाघाट डेम से आने वाला पानी सप्लाई किया जा रहा है। जिसकी वजह से कई इलाकों में लोग बीमारी का शिकार होने लगे हैं। डीपूपारा, तारबाहर में 15 मरीज पीलिया से पीड़ित पाए गए। वहीं कुछ मरीजों को डायरिया की शिकायत भी है। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर और कर्मचारियों ने सर्वे कर सभी मरीजों को दवा का वितरण किया है। साथ ही पानी की सफाई के लिए क्लोरिन भी बांटी जा रही है।

पीलिया के सामान्य लक्षण

आप आमतौर पर सिर से शरीर तक हल्की पीली त्वचा का अनुभव करेंगे। इसके अलावा, आप गहरे रंग का मूत्र और पीला मल देखेंगे जो सामान्य नहीं लगेगा। इन सामान्य लक्षणों के अलावा, पीलिया के कारण बिलीरुबिन का स्तर कम हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं

पेट में दर्द

थकान

उल्टी

बुखार

अचानक वजन कम होना

 

Leave a Reply

Back to top button