रायगढ़। एसईसीएल के खुली खदान में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक एसईसीएल के कर्मचारी बताए जा रहे है। इस घटना के बाद से प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, घटना रायगढ़ के घरघोड़ा थाना इलाके की बरौद की है, जहां स्थित खदान में मानसिक रुप से कमजोर युवक घुस गया और पानी में छलांग लगा दी, जिसे बचाने चार कर्मचारी खदान में कूद गए। इस दौरान दो लोग युवक को लेकर खदान के बाहर निकले जबकि दो लोगों की खदान में डूबने से मौत हो गई।
काफी खोजबीन के बाद दोनों मृतकों की शव को खदान से बाहर निकाला गया, मृतक कर्मचारियों का नाम उमाकांत और नेहरू चौहान बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।