छत्तीसगढ़रायपुर

विधायक अनुज शर्मा ने राम भजन सुनाया..सीएम साय समेत उप मुख्य मंत्री वित्त मंत्री मौजूद..तक्षशिला रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी का लोकार्पण..

रायपुर

एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक अनुज शर्मा ने राम भजन सुनाया ,इस दौरान सीएम साय समेत उप मुख्य मंत्री वित्त मंत्री मौजूद थे। कल रायपुर के कला केंद्र के लोकार्पण में भगवान श्री राम की धुन से तक्षशिला रीडिंग जोन सह लाइब्रेरी का लोकार्पण हुआ।

रूफटॉप पर भी मिलेगा पढ़ाई का अवसर – तक्षशिला लाइब्रेरी के रूफटॉप पर भी बेहतर वातावरण के बीच पढ़ाई करने की व्यवस्था होगी। लाइब्रेरी की छत पर सदस्यों के बैठने के लिए टेबल और कुर्सी लगाए गए हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा है कि लाईब्रेरी में आने वाले दिनों में सदस्यों की मांग के आधार पर विभिन्न विषयों की किताबों की खरीदी भी की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button