रायपुर। पूर्व विद्यायक आरके रॉय को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से रोकने के साथ डंडे से पिटाई करने वाले प्रशिक्षु IPS मयंक गुर्जर की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से लिखित शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है ।जबकि आरके राय रिटायर्ड पुलिस अधिकारी है।
गुंडरदेही विधानसभा से जेसीसीजे के पूर्व विधायक और पूर्व पुलिस अधिकारी राजेंद्र कुमार राय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहुना स्थित आवास में मिलकर प्रशिक्षु आईपीएस की शिकायत की।
राज्य में प्रशासनिक स्तर पर भी तबादले के संकेत मिल रहे हैं।इस बीच राज्य के 3 बड़े आईपीएस अधिकारी जागृति मंडल आरएसएस के राज्य कार्यालय पहुंचे हैं।
राज्य के 3 बड़े आईपीएस अधिकारी आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रेम शंकर सिदार से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं।अलबत्ता प्रांत संचालक के साथ इनकी मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशासनिक स्तर प्रदेश में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते हैं।